प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार ने ढोल की थाप से OPS बहाली में अपने साथियों में जज्बा, साहस, चेतना का दिया संदेश

प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार ने ढोल की थाप से OPS बहाली  में अपने साथियों में जज्बा, साहस, चेतना का दिया संदेश

हल्द्वानी। विजय कुमार बंधु के कुशल नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली का आंदोलन देश भर में गाँव-गाँव तक जड़ें जमा चुका है. देवभूमि उत्तराखंड में भी अब यह आंदोलन लोक संस्कृति में घुलने-मिलने लगा है, उत्तराखंड में आंदोलन के अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली और प्रदेश प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार इस आंदोलन को वहां के लोक वाद्ययंत्र ढोल पर थाप के जरिये आगे बढ़ा रहे है....यही कारण है कि वहां के लोकगीतों और लोकनृत्य में भी अब ops की भावना घुलमिल गयी हैं ....गढ़वाल-कुमायूं में संगठन के आंदोलन में ढोलनाद सरकार के समक्ष चुनौती पेश करता है तो आंदोलनकारियों में चेतना का प्रवाह करता है....सरकार भी जान लें....अब यह मात्र कर्मचारियों का आंदोलन नहीं, जनता की आवाज बन गयी है।

NMOPS के तत्वावधान  में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली हेतु कुमाऊं मंडल की महासम्मेलन एवं महारैली हल्द्वानी के वाटिका बैंकट हाल में प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्युली जी की अध्यक्षता में की गई जिसमें विशिष्ट अतिथि दिल्ली के अध्यक्ष मंजीत पटेल एवं मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु रहे, महारैली में हजारों की संख्या में गढ़वाल मंडल एवं कुमाऊं मंडल के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया, वक्ताओं में प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्युली ने स्पष्ट कहा कि यदि सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं की तो आगामी लोकसभा चुनाव में गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

महासचिव मुकेश रतूड़ी ने आन्दोलन को और तेज करने की बात कही और जल्द ही ऐसे आयोजन श्रीनगर और देहरादून में करने की बात कही, मंजीत पटेल ने कहा कि पांच प्रदेशों ने पुरानी पेंशन बहाल कर दी है उत्तराखंड सरकार को भी पुरानी पेंशन बहाल कर देनी चाहिए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने सैनिक धाम में पेंशन बहाली की बात की साथ ही स्पष्ट रूप से कहा कि पेंशन देना राज्य सरकार का विषय है उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुझे डरपोक साथियों की आवश्यकता नहीं है मुझे निडरता के साथ डटे रहने वाले साथी चाहिए। महारैली में लगभग सत्रह हजार शिक्षक कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया, महासम्मेलन के पश्चात बैंकट हाल से शहीद पार्क तक महारैली निकाली गई,ऐसी महारैली उत्तराखंड आंदोलन के पश्चात पहली बार देखने को मिली,शहीद स्थल पहुंचकर एसडीएम हल्द्वानी को ज्ञापन सौंपा गया और क्रांतिकारी उदघोष के साथ रैली समाप्त की गई।

एनएमओपीएस के प्रदेश प्रवक्ता श्री सूर्य सिंह पंवार ने कहा कि विगत 15 नवंबर 2022 को जो देहरादून में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन किया गया जिसमें लोगों ने हजारों की संख्या मे भाग लिया ठीक उसी प्रकार हल्द्वानी में भी हमारे हजारों कर्मचारी साथियों ने एनपीएस के तत्वाधान में कंसर्न बहाली महारैली में कर्मचारियों का जनसैलाब उमड़ा।

रैली में प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शांतुन शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी, हर्षवर्धन जमलोकी, मदनसिह बर्तवाल, मीनाक्षी कीर्ति, हुकुम सिंह नयाल,कमल पाठक, लक्ष्मण कोरोगा , धीरेन्द्र पाठक, गोकुल मर्तोलिया, हेमलता कजालिया, रुचि पैन्यूली, चेतन कोठारी, पुष्कर राज बहुगुणा, उर्मिला द्विवेदी, नरेंद्र पालनी, कमलेश पांडे, गणेश भंडारी, धीरेन्द्र पाठक, हरेंद्र रावत विजेंद्र हिमांशु उपाध्याय, अमित शेखर, संतोष गडोई , रमेश कुमार , कीर्ति भट्ट आदि संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share this story