विकासनगर में लोगों को बेघर करने का विरोध, डीएम दफ्तर पहुंचे लोग
Mar 20, 2023, 22:17 IST

देहरादून। विकासनगर के ढकरानी में 600 घर गिराकर लोगों को बेघर करने पर विरोध जताया गया। मुस्लिम सेवा संगठन के पदाधिकारी रविवार को डीएम कार्यालय पहुंचे। मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा कि सरकार और प्रशासन को चाहिए कि लोगों को बेघर न किया जाए।
यदि कोर्ट के आदेश पर घरों को तोड़ा ही जाना है तो यहां पर उनके रहने और पुनर्वास की व्यवस्था की जाए। इस दौरान उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी, लताफत हुसैन, दानिश कुरेशी मुदस्सिर हुसैन आदि मौजूद रहे।
डीएम कार्यालय में संगठन की ओर एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल को ज्ञापन सौंपा। कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग उठाई।