सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के प्रधानाचार्य उमाकान्त पन्त हुए सम्मानित

ऋषिकेश। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के प्रधानाचार्य उमाकान्त पन्त का पिथौरागढ पहुँचने पर बालिका विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज पिथौरागढ की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा जोशी ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप टीका लगाकर, विद्यालय परिवार की तरफ से शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया।
उमाकांत पंत पूर्व में विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ में हिंदी के प्रवक्ता के रूप में कार्य कर रहे थे जिनका गत 1 अप्रैल 2023 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास के प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति हुई है इस अवसर पर रेखा जोशी ने कहा की पंत जी ने अपने कार्यकाल के दौरान पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने कार्य को किया है तथा उनकी ऊर्जा व नवीन सोच का विद्यालय को निश्चित ही लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर उमाकांत पंत ने संपूर्ण बालिका विद्या मंदिर परिवार का आभार जताते हुए कहा की वह कर्तव्यनिष्ठ एवं ऊर्जावान रहते हुए अपने इस नए दायित्व का निर्वहन करेंगे जोकि निश्चित रूप से छात्र व समाज हित में होगा। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राएं अध्यापिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।