जिलासू में मोरारी बापू जी की रामकथा की तैयारी जोरों पर

जिलासू में मोरारी बापू जी की रामकथा की तैयारी जोरों पर

चमोली ( प्रदीप लखेडा़ ) : चमोली जिले के कर्णप्रयाग जिलासू में प्रसिद्ध संत मोरारी बापू 17जून से राम कथा का आयोजन करेंगे। 25 जून तक चलने वाली इस राम कथा की तैयारी के लिए आयोजक सुरभि शोध संस्थान वनारस के कार्यकर्ता यहां पहुंच गए हैं।

कार्यक्रम के ट्रस्टी हरीश चंद्र त्रिपाठी ने आज कार्यक्रम स्थल जिलासू में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रदेश के पांचों प्रयागों में संत मोरारी बापू की कथा करने की इच्छा है। जिसमें देवप्रयाग में पूर्व में कथा का आयोजन हो चुका है। अब कर्णप्रयाग में 17 जून से कथा होगी। 

कार्यक्रमानुसार 16 जून को बापू देहरादून एयरपोर्ट से गौचर एयरपोर्ट तक हेलीकॉप्टर से आयेंगे इसके बाद वह कार से जिलासू पहुंचेंगे। 17 को बापू जी के स्वागत हेतु कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी, अध्यक्ष नगरपालिका कर्णप्रयाग एवं नन्दप्रयाग के साथ कई क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहेंगे।

ट्रस्टी हरीशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 16 जून को बापू जी के स्वागत में भोटिया बहिनें अपना नृत्य करेंगी एवं काशी के पंडितों द्वारा जिलासू जलेश्वर मन्दिर में रुद्राभिषेक किया जायेगा। रामकथा में  1500 देशी एवं विदेशी भक्त पहुचेंगे।सभी श्रद्धालुओं को हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

त्रिपाठी ने बताया कि रामकथा में मणिपुर हिंसा में प्रभावितों का स्मरण किया जाएगा। साथ ही कथा से मिलने वाली सहयोग राशि से मणिपुर हिंसा में प्रभावितों के 50 छात्रों के लिए छात्रावास तैयार किया जाएगा। बताया गया कि जिलासू में आयोजित रामकथा में प्रदेश के नामी संतों के साथ बाबा रामदेव, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आदि के पहुंचने की भी संभावना है। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक गजेंद्र सिंह कुंवर, आचार्य राजेन्द्र प्रसाद पुरोहित, एवं पूर्व कृषि अधिकारी देवेन्द्र गुसाईं आदि मौजूद थे।

Share this story