प्रकाश प्रधानमंत्री व आलोक बने उपप्रधानमंत्री

ऋषिकेश : सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास में सत्र 2023-24 हेतु छात्र संसद व कन्याभारती के प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री, कन्या भारती प्रमुख, सेनापति, संसदीय कार्य मंत्री, न्यायधीश के पदों का गठन किया गया जिसमें कक्षा 12 के छात्र प्रकाश चंद पांडे प्रधानमंत्री, आलोक उप प्रधानमंत्री ,जहान्वी बहुगुणा कन्याभारती प्रमुख,अनामिका उप कन्याभारती प्रमुख चुनी गई।
छात्र सांसद व कन्या भारती के सभी प्रमुख पदों हेतु मतदान गत बुधवार को किया गया था तथा शपथ ग्रहण समारोह आज मुख्य अतिथि महापौर ऋषिकेश अनीता ममगांई, प्रधानाचार्य उमाकांत ,छात्र संसद प्रभारी वीरेंद्र कंसवाल व कन्याभारती प्रमुख रजनी गर्ग के द्वारा सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई इस दौरान कुल 116 छात्र सांसद भईया बहिनों ने शपथ ली ।अनीता ममगांई ने कहा कि राजनीति में अच्छे लोग आने चाहिए जिसकी छात्र संसद पहली सीढ़ी है तथा छात्रों को समय और संयम से अपने जीवन को व्यवस्थित कर लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकान्त पन्त के कहा कि बचपन से ही लोकतंत्र के प्रति आस्था और जिम्मेदारियों का अहसास कराने के लिए छात्र संसद का गठन किया जाता है। आदर्श लोकतंत्र अनुशासित विद्यार्थियों से ही संभव है। उन्होंने कहा कि शपथ लेना सरल है, पर निभाना कठिन है। उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि सभी छात्र संसद अपने पद के प्रति पूर्ण प्रमाणित रहते हुए कार्य करेंगे। अन्य शपथ लेने वालों में इमरान पठान, आयुष जाटव, सुहानी, दिव्यांशी, अमन डबराल, हिमानी ,आयुष तड़ियाल, आदिती कोठियाल सम्मिलित रहे
कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल रतूड़ी ने किया इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य सतीश चौहान,विद्यालय मीडिया प्रभारी राजकुमार यादव ,सह मीडिया प्रभारी अनिल भंडारी, नन्दकिशोर भट्ट,राजेश बड़ोला, सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।