POLITICS UK : धामी सरकार को मोर्चा की नसीहत, बढ़ाए गए सर्किल रेट पर पर पुनर्विचार करे सरकार

तकनीकी कारणों से राजस्व बढ़ने के बजाय घटेगा, आमजन पर भी पड़ेगा असर, मोर्चा सरकार के समक्ष रखेगा प्रकरण को
धामी सरकार को मोर्चा की नसीहत, बढ़ाए गए सर्किल रेट पर पर पुनर्विचार करे सरकार

विकासनगर : जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हाल ही में सरकार द्वारा जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाने का काम किया गया है, जोकि अपने आप में किसी भी दृष्टिकोण से तार्किक नहीं है | सरकार का मानना है कि सर्किल रेट बढ़ाने से राजस्व में वृद्धि होगी, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते राजस्व बढ़ने के बजाय घटेगा |

इसके साथ-साथ आमजन पर भी बहुत बड़ा असर पड़ेगा| नेगी ने कहा कि इस भयंकर महंगाई के दौर में आम आदमी बड़ी मुश्किल से थोड़ी-बहुत पूंजी जमा कर जमीन/ मकान खरीदता है, लेकिन स्टांप ड्यूटी वगैरह बढ़ने के कारण उसकी लागत काफी बढ़ जाती है, जोकि उसके लिए परेशानी का सबब बन जाता है|

मोर्चा शीघ्र ही बढ़ाए गए  सर्किल रेट मामले पर पुनर्विचार को सरकार के समक्ष ले जाएगा| पत्रकार वार्ता में- विजय राम शर्मा, सलीम मुजीब-उर-रहमान व नरेंद्र तोमर मौजूद थे |

Share this story