थाना थत्यूड़ पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना थत्यूड़ पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब  सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल नैनबाग(शिवांश कुंवर)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार एवं  अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर   के पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र में नशे के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने व नशे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने के उद्देश्य से लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं  इसी क्रम में थानाध्यक्ष थत्यूड शान्ति प्रसाद चमोली के द्वारा टीम गठित की गई दिनांक 14/07/2023  की शाम को  मुखबिर की सूचना पर ग्राम मौलधार   में अभियुक्त राकेश कुमार व अभियुक्त अमित कुमार  को अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई जिनके विरुद्ध  थाना हाजा पर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया |

उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तगणों  को  न्यायालय पेश किया जाएगा 
इस मौके पर पुलिस टीम 

Hc मुकेश सिलोड़ी,का०नरेश तोमर,का० महेंद्र चौहान,L/c बबीता, L/c अंकिता मौजूद रहे।

Share this story