बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने में लापरवाही बरतने पर पुलिस ने एनएचआईडीसीएल की निर्माणदायी संस्था एनकेजी के प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा ) : बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने में लापरवाही बरतने पर पुलिस ने एनएचआईडीसीएल की निर्माणदायी संस्था एनकेजी के प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की ओर से आपदा के समय लापरवाही बरतने पर आपदा प्रबंधन एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह छह बजे पीपलकोटी के पास बदरीनाथ हाईवे पर मलबा आ गया, जिससे हाईवे पर आवागमन बंद हो गया था। बड़ी संख्या में हाईवे के दोनों तरफ यात्री हाईवे खुलने का इंतजार करते रहे। लेकिन एनएचआईडीसीएल की निर्माणदायी संस्था एनकेजी की ओर से मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया।
मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को यात्रियों के विरोध का सामना करना पड़ा। हाईवे बंद होने के पांच घंटे बाद भी जब जेसीबी मशीन नहीं पहुंची तो तहसील प्रशासन की ओर से जेसीबी की व्यवस्था की गई, जिसके बाद हाईवे को सुचारू किया गया।
चमोली थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह रावत ने बताया कि इससे पहले भी एनएच की लापरवाही सामने आई है, जिससे आम जनमानस को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों की शिकायत रही है कि एनएच की लापरवाही से कई लोगों की जान भी गई और कई घायल भी हुए हैं। आपदा के समय लापरवाही बरतने पर एनएचआईडीसीएल की निर्माणदायी संस्था एनकेजी के प्रोजेक्ट मैनेजर गजेंद्र गौड़ के खिलाफ चमोली थाने में आपदा प्रबंधन एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।