जंगल टूरिज्म को बढ़ावा देने में सहायक होगी पौधरोपण योजना

ऋषिकेश। राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान खदरी के समीप नमामि गंगे योजना के तहत वर्ष 2020 में करीब 10 हेक्टेयर भूमि में तैयार पौधरोपण वनीकरण क्षेत्र का निरीक्षण विभागीय टीम ने किया। रोपित पौधों के पेड़ के रूप में खड़ा होने पर टीम ने हर्ष जताया। इस दौरान पर्यावरणविद् विनोद जुगलान ने कहा कि इससे क्षेत्र में जंगल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
गुरुवार को वन दरोगा मनसा राम गौड़ के नेतृत्व में विभागीय टीम खदरी पौधरोपण वनीकरण क्षेत्र में पहुंची और स्थलीय निरीक्षण कर दो साल पहले रोपे गए पौधों की स्थिति का जायजा लिया। 10 हेक्टेयर भूमि में रोपे गए पौधे अब पेड़ के रूप में खड़े मिले। पर्यावरणविद् विनोद जुगलान ने बताया कि डीएम और प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देश पर यहां एक दर्जन से अधिक जंगली प्रजाति के 10 हजार पौधे लगाए गए थे।
बताया कि यहां नवाचार के तहत शीशम का बीज भी बोया था, इसका सकारात्मक परिणाम आया है। पौध रोपण से अधिक बीज रोपण वाले पौधे विकसित हुए हैं। यह प्लांटेशन क्षेत्र का पहला प्लांटेशन है। पर्यावरण को बचाने के लिए आगे भी इस तरह का नवाचार जारी रहेगा। मौके पर वनबीट अधिकारी ईश्वर सिंह, प्रान्तीय रक्षक दल आरक्षी मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।