बरसात के बाद श्री बदरीनाथ धाम में बढ़ी तीर्थयात्रियों की आमद

बरसात के बाद श्री बदरीनाथ धाम में बढ़ी तीर्थयात्रियों की आमद 

गौचर / चमोली (ललिता प्रसाद लखेड़ा) :श्री बदरीनाथ धाम में बरसात के बाद पुनः तीर्थयात्रियों की आमद  बढ़ गयी है। बृहस्पतिवार  को यात्रियों की संख्या 6194 रही। एवं  शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन पंक्तिबद्ध नजर आये। इस तरह यात्रा पुनः गति पकड़ रही है।

श्रीबदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि अभी तक रिकॉर्ड  1218527( बारह लाख अठारह  हजार पांच सौ  सत्ताइस) तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके है।

Share this story