ऋषिकेश : विद्यालय में मनायी गयी परशुराम जयंती

ऋषिकेश। आज आवास विकास कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में परशुराम जयंती मनाई गई कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उमाकांत पंत एवं राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता श्री नरेंद्र सिंह रावत ने सरस्वती मां व परशुराम जी के चित्र के सम्मुख संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों ने परशुराम जी के जीवन से संबंधित दंत कथाओं को प्रस्तुत किया इस अवसर पर श्री प्रधानाचार्य उमाकांत पंत जी ने कहा कि हम सभी को परशुराम जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए उनके समान अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए जो हम सब के लिए जीवन में आगे बढ़ने हेतु परम आवश्यक हैं।
कार्यक्रम के वक्ता के रूप में श्रीमती यशोदा भारद्वाज जी ने कहा कि हमें सभी महापुरुषों की जयंती मनाने के साथ साथ उनके जीवन से प्रेरणा भी लेनी चाहिए जिससे हमारा जीवन भी उनके समान ओजस्वी हो सकें। कार्यक्रम में सतीश चौहान, रीना गुप्ता, राजेश बड़ोला, विनय सेमवाल, अनिल भण्डारी सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।