ऋषिकेश : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बाल सभा का आयोजन

ऋषिकेश : आज आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में माह के अंतिम दिवस पर बाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के अधिकतम भैया बहनों ने प्रतिभाग किया बाल सभा का प्रारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पन्त जी व भैया रोहन कुमार जिनका आज जन्मदिन है|
सरस्वती मां के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम के प्रारंभ में सोनी कुकरेती ने गढ़वाली मांगल "दैणा होया खोली का गणेशा" गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा कार्यक्रम में भैया बहिनों ने देशभक्ति गीत, गढ़वाली गीत, कविता,कहानी व नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया।
इस कार्यक्रम की विशेषता रही कि सभी भैया बहिनों ने भारत व उत्तराखंड की संस्कृति को दिखाने वाले कार्यक्रम ही प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी ने कहा की बाल सभा विद्या भारती का एक अभिन्न अंग है| जिसके माध्यम से बालक के अंदर निहित प्रतिभाओं को बाहर निकालने का प्रयास किया जाता है जिससे कि वह अपने जीवन में अपने अंदर की प्रतिभा को पहचान कर उस पथ पर निरंतर आगे बढ़े जिससे उसका उसके परिवार समाज व देश का कल्याण हो।
उन्होंने कहा कि छात्र को शिक्षा के साथ-साथ अन्य शैक्षिक गतिविधियों में भी प्रतिभाग करते रहना चाहिए जिससे उसका संपूर्ण विकास हो सके। कार्यक्रम में सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट, जितेंद्र यादव, नागेंद्र पोखरियाल,राजेश शर्मा, वीरेन्द्र कंसवाल, अनिल भंडारी, मीनाक्षी उनियाल,अर्चना शर्मा सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।