ऋषिकेश : एक दिवसीय स्मार्ट क्लास प्रशिक्षण का आयोजन

एक दिवसीय स्मार्ट क्लास प्रशिक्षण

ऋषिकेश : आज आवास विकास कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्मार्ट क्लास कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि स्मार्ट क्लास की आधुनिक प्रणाली से छात्रों और शिक्षकों के बीच में एक अच्छा वातावरण बनाता है। इस आधुनिक दौर में बच्चे और शिक्षक इस पद्धति को अपनाकर स्मार्ट हो रहे हैं। स्मार्ट क्लास में जिस तरह छात्रों को चित्रों और वीडियो के द्वारा समझाया जाता है,जिस से वे आसानी से समझ पाते हैं।

स्मार्ट क्लास बच्चे ज्यादा आसानी से और कम समय में बहुत कुछ सीख जाते हैं, साथ ही शिक्षकों को भी पढ़ाने में मददगार होता है।शिक्षक भी इस माध्यम को अपनाकर इंटरनेट के द्वारा प्राप्त जानकारी को बच्चों में बहुत रोचक तरीके से समझा पाते हैं। इस अवसर पर सभी शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिससे कि उनका शिक्षण कौशल और अत्यधिक प्रबल हो सके तथा वे आधुनिक आयामों का प्रयोग अपने शिक्षण हेतु कर सके जिससे छात्र एवं शिक्षक दोनों का विकास हो सके।

इस अवसर पर सतीश चौहान, मनोरमा शर्मा,अजीत रावत, सच्चिदानंद नौटियाल संदीप कुमार सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

Share this story