केदारनाथ धाम मंदिर को लेकर एक बार फिर नया विवाद हुआ खड़ा, इस बार वजह रही ये, पढ़िए पूरी खबर!

केदारनाथ धाम में एक विवाद थमता नहीं कि दूसरा विवाद शुरू हो जाता है. इस बार केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाती महिला का वीडियो वायरल हुआ है. अभी तक केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने की परतों पर पॉलिश को लेकर बवाल चल रहा था तो अब इस वीडियो ने फिर से विवाद खड़ा कर दिया है.
केदारनाथ धाम मंदिर को लेकर एक बार फिर नया विवाद हुआ खड़ा, इस बार वजह रही ये, पढ़िए पूरी खबर!

रुद्रप्रयाग : विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम का विवाद शांत होता हुआ नजर नहीं आ रहा है...भले ही इस विवाद से धाम की छवि पर भी प्रभावित होने लगी हो, बावजूद इसके केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में लगाए गए सोने का मामला चर्चाओं का विषय बना हुआ है। हालही मे केदारनाथ मन्दिर के गर्भ गृह मे लगे सोने को पीतल बताने को लेकर केदारनाथ के  तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था,जिसमे आरोप लगाये गये कि मंदिर के गर्भ गृह मे लगाया गया सोना नहीं पीतल है हालाकि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति *बीकेटीसी* के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा है कि केदारनाथ में श्रद्दालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है यात्रा में खलल डालने और सनातन धर्म की आस्था पर ठेंस पहुंचाने के लिए राजनीतिक षड्यंत्र के तहत केदारनाथ के गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित करने वाले दानीदाता की मंशा पर सवाल उठाया जा रहा है बीकेटीसी अध्यक्ष का मानना कि गर्भगृह में लगे सोने को पीतल बताया जा रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने विपक्षियों पर ही कई सवाल खड़े किए है...बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र के एक दानीदाता जिन्होंने 2005 में बदरीनाथ धाम में स्वर्ण सिंहासन चढाया था। उन्होंने इच्छा जताई थी कि बिना किसी शर्त और निस्वार्थ भावना से वह केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित करना चाहते थे बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की बोर्ड बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव मुहर लगी थी और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की देखरेख में निर्धारित प्रक्रिया से दानीदाता के स्वर्णकारों ने गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित कराया। इसके एवज में दानी दाता ने न ही आयकर छूट संबंधी 80 जी सर्टिफिकेट की मांग की,ओर ना ही अपने नाम की कहीं उल्लेख की शर्त रखी।

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र ने कहा कि दानीदाताओं की भावनाओं का इस तरह अपमान होता रहा तो तीर्थों में दान सहयोग और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए कोई भी आगे नहीं आयेगा।  इस मामले मे आरोप लगने के बाद मंदिर समिति की ओर से जारी प्रेस नोट में केदारनाथ धाम के गर्भ ग्रह में साल 2022 में सोने की दीवारों को स्वर्ण मंडित दानदाता के सहयोग से संपादित किया गया था, मंदिर समिति की जानकारी के मुताबिक 23,777.800 ग्राम सोना लगाया गया...14.38 करोड़ है...जबकि स्वर्ण मंडित कार्य के लिए प्रयुक्त कॉपर प्लेट का कुल वजन 1.001.300 किलोग्राम बताया गया है 29,00.000.00 बताया गया है...हालाकि जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी ने भी जांच कराने की मांग की और मंदिर समिति ने भी जांच कराने का निर्णय लिया है।

वहीं  दूसरी ओर केदारनाथ गर्भगृह में  नोट उड़ा रही महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसको लैकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कार्यवाही करने के निर्देश दिए । मंदिर गर्भ गृह में शिवलिंग पर रुपए उड़ाए जाने के मामले लेकर  पुलिस  अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने कहा की  कार्याधिकारी केदारनाथ मंदिर समिति की तरफ से रुद्रप्रयाग पुलिस को तहरीर दी गई  की 18 जून को सोसल मीडिया में मंदिर के गर्भ गृह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक महिला  द्वारा बाबा के शिवलिंग पर नोट /रुपए उड़ाए  जा रहे हैं जिसमे "क्या कभी अम्बर से सूर्य बिछड़ता है का संगीत जोड़ा गया है।

इस वीडियो से हिंदू सनातन धर्मावलंबियों  की धार्मिक भावनाओं  को ठेस पंहुची है।जिससे की देश-विदेश में श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होने संबंधी शिकायत के आधार पर कोतवाली सोनप्रयाग पर केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहुचाने  संबंधी भा0 द 0 वि 0 की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई है।और साथ ही विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के इन  दोनों मामलों मे अब देखना होगा कि इनकी हकीकत अखिर कब तक पूरी तरह से साफ हो पायेगी?

देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उत्तराखंड में विराजमान बाबा केदारनाथ के मंदिर को लेकर एक बार फिर नया विवाद खड़ा हो गया है. अभी केदारनाथ धाम के गर्भगृह में लगाई गई सोने की परतों पर पॉलिश का विवाद थमा नहीं था कि एक और वीडियो सामने आया. नए वीडियो में एक महिला केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाती नजर आ रही है. नोट उड़ाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. उधर, वीडियो वायरल होते ही बीकेटीसी हरकत में आया है.

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ा रही महिला: दरअसल, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक महिला केदारनाथ ज्योतिर्लिंग पर रुपए उड़ाते हुए नजर आ रही हैं. महिला के पास कुछ तीर्थ पुरोहित भी दिखाई दे रहे हैं, जो महिला को रोकने का प्रयास भी नहीं कर रहे हैं. यह वीडियो एक हफ्ता पुराना बताया जा रहा है, जो दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

केदारनाथ धाम के पवित्र गर्भगृह में एक महिला के डिस्को बार की तरह नोट उड़ाने पर लोगों में भारी नाराजगी है. हैरानी की बात ये है कि महिला के पास खड़े तीर्थ पुरोहित मंत्रोच्चारण कर रहे हैं. जबकि, नोट उड़ा रही महिला को रोकने का प्रयास तक नहीं किया जा रहा. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो में दिख रही महिला कौन है?

बीकेटीसी ने मांगा स्पष्टीकरणः उधर, बदरी केदार मंदिर समिति ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. बदरी केदार मंदिर समिति ने एक बयान जारी किया है. जिसमें समिति का कहना है कि इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित और पुलिस अधीक्षक से वीडियो की जांच करने को कहा गया है. साथ ही इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा बदरी केदार धाम के अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है.


महिला पर FIR दर्जः वहीं, केदारनाथ में रुपए उड़ाने का वीडियो वायरल होने पर रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. जबकि, इस दौरान मौके पर मौजूद रहे बदरी केदार मंदिर समिति के कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने को कहा. इसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. ताकि, इस तरह की करतूतों पर लगाम लगाई जा सके.

Share this story