देर शाम पहले पड़ाव बमोथ गांव में पहुंचने पर हुआ कुमेड़ा देवी मां का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत

गौचर (ललिता प्रसाद लखेड़ा) : बद्रीनारायण भगवान की यात्रा को निकली नागपुर पट्टी के कुमेड़ा गांव स्थित क्षेत्र की आराध्य राजराजेश्वरी इन्द्रामति देवी के पहले पड़ाव पर बमोथ गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा देवी का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। देर शाम गांव में प्रवेश करते ही देवी मां अपने अन्य गणों व ढोल बाजे के साथ सबसे पहले बमोथ गांव के भूमियाल रावल देवता मंदिर गये। वहां पूजा भेंट इत्यादि देकर पंचायत भवन में पहुंची। पंचायत भवन में भारी संख्या में मौजूद लोगों को अपना दर्शन, नृत्य आदि से आशीर्वचन दिया गया।
03 सितंबर को राजराजेश्वरी इन्द्रामति देवी अपने मूल मंदिर के गर्भ गृह से बाहर आई थी। सोमवार को देवी बद्रीनाथ यात्रा के प्रथम पड़ाव पर बमोथ गांव में पहुंची। जहां पर गांव की महिलाओं, पुरूषों द्वारा देवी मां के जयकारे के साथ पीपल चौंरा मार्ग से विश्राम स्थल पंचायत भवन तक जय घोष के साथ ले जाया गया।
देवी के साथ मुख्य पुजारी शिव प्रसाद खाली, भगवती रावत, दर्शन सिंह नेगी, देवेंद्र रावत, धर्म सिंह रावत, देवेंद्र रावत, ईश्वर सिंह रावत, सुमित कंडारी आदि देवी के पाश्व व वीर इत्यादि शामिल है।