चारधाम होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीएम धामी से भेंट कर सौंपा मांगपत्र

देहरादून (देवपथ ब्यूरो)। आज प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा संदीप सिंह राणा के नेतृत्व में चारधाम होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर एक मांग पत्र ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा।
मांग पत्र में विभिन्न मांगें की गई जैसे की चारधाम की सीमित संख्या को बढ़ाने की मांग, चारधाम यात्रा है रोजगार का मुख्य स्रोत, चारों धामों में हो एक समान यात्रियों की संख्या, चारधाम यात्रा में आए श्रदालुओं के लिए पंजीकरण एवं धामों में दर्शन हेतु समिति संख्या की बाध्यता के कारण बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों को बिना दर्शन किये ही वापस भेजा गया जबकि पंजीकरण के कारण श्रदालुओं को दर्शन करने से रोकना संविधान में प्रदत्त धार्मिक स्वतन्त्र के अधिकारों का हनन होगा, उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल 2023 को कपाट खुलने के पश्चात उत्तराखण्ड सरकार पंजीकरण एवं समिति संख्या में दर्शन करने की बाध्यता लागू की गयी, जबकि तीर्थ यात्रियों की बुकिंग जनवरी-फरवरी 2023 में हवाई, रेलवे एवं होटलों आदि की बुकिंग शुरू हो जाती है। ऐसी स्थिति में जबकि श्रदालुओं द्वारा लाखों रूपये खर्च करने के पश्चात उन्हें दर्शन करने की अनुमति न दिया जाना औचित्यपूर्ण नहीं है। यदि उत्तराखण्ड सरकार को उक्त बाध्यताओं के साथ प्रारम्भ करनी थी, तो इसकी सूचना तीन माह पूर्व व्यापक रूप से राष्ट्रीय स्तर प्रचारित एवं प्रसारित होना चाहिए था, किन्तु सरकार की कमियों के कारण एक और तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानिओं का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी और होटल व्यवसायों को बुकिंग रिरस्त होने के कारण आर्थिक हानि उठानी पड़ीं, आदि मांगे मुख्यमंत्री जी के सामने रखी।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने बेहतर यात्रा संचालित करने का दिया पूर्ण आश्वासन। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार की चारधाम यात्रा को हम बनाएंगे ऐतिहासिक यात्रा। इसके साथ ही पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी बेहतर यात्रा को देंगे प्राथमिकता। इस अवसर पर सोहन सिंह राणा, राजेश मेहता, संदीप राणा, सोवन सिंह राणा, नवीन जोशी आदि उपस्थित रहे।