मुनिकीरेती पालिका ने स्वच्छता को प्रभातफेरी निकाली

ऋषिकेश। निकाय क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए रखने के लिये नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला ने एनसीसी कैडेटों, पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से प्रभात फेरी निकालकर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील भी की।
पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी एवं ईओ तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर शनिवार सुबह को स्वच्छता सप्ताह के छठवें दिन नगर पालिका, एनसीसी कैडेट, पीएम स्वनिधि के लाभार्थी, वेस्ट वारियर्स संस्था एवं कार्यदायी संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट की टीम पालिका कार्यालय में एकत्र हुई। यहां से सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के लिए जागरूकता फैलाने को प्रभात फेरी निकाली गई।
स्वच्छ मुनिकीरेती-सुन्दर मुनिकीरेती, मेरी गंगा-मेरी जिम्मेदारी एवं सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करो के नारों के साथ प्रभात फेरी मधुबन आश्रम, जानकी झूला मार्ग, पूर्णानंद आस्था पथ, खारास्रोत आस्था पथ से होते हुए पालिका कार्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान स्थानीय लोगों और पर्यटकों को स्वच्छता बनाए रखने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने हेतु जागरूकता फैलाने के लिए स्टीकर व पंपलेट भी बांटे। मौके राहुल, सुभाष, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स, पीएम स्वनिधि के लाभार्थी, जेबीबी टेक्नोक्रेट संस्था के सुपरवाइजर जतन आदि उपस्थित रहे।