टीएचआर का भुगतान होने पर मोर्चा अध्यक्ष का किया अभिनंदन

टीएचआर का भुगतान होने पर मोर्चा अध्यक्ष का किया अभिनंदन  

विकासनगर : आंगनवाड़ी केंद्रों को टेक होम राशन (टीएचआर) आपूर्ति करने वाले  समूहों को टी एच आर का भुगतान होने पर समूह से जुड़ी बहनों ने जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी को बुके भेंट कर सम्मानित किया। समूह से जुड़ी महिलाएं  भुगतान न होने के कारण बहुत परेशान थी।

नेगी ने कहा कि समूह से जुड़ी महिलाओं को जून 2022 से नवंबर 2022 तक का सरकार द्वारा टीएचआर का भुगतान नहीं किया गया था, जिसको लेकर जन संघर्ष मोर्चा द्वारा शासन स्तर पर लड़ाई लड़ी गई, जिसके फलस्वरूप टी एच आर का भुगतान हो पाया। मोर्चा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्री हरी चंद से माल चंद्र सेमवाल का भी आभार व्यक्त करता है।

अभिनंदन करने वालों में कल्पना बिष्ट, मीना श्रीवास्तव , सुमन भट्ट, सायरा आजाद, दीपा रावत, तारा तोमर, सरोज गांधी, रीता चौहान, पुष्पा मेहता, सविता पाल, कालूराम मेहता, सुंदला चौहान, बालेश्वरी, जयमाला, रितु, लीना धीमान, नीरु, ममता राणा, रमना एवं मोर्चा के महासचिव आकाश पंवार, विजय राम शर्मा, दिलबाग सिंह एवं सुशील भारद्वाज आदि मौजूद थे।

Share this story