तीर्थनगरी में पारा 39 के पार

तीर्थनगरी में पारा 39 के पार

ऋषिकेश। जून में गर्मी ने अपना असर दिखाया है। सोमवार को दोपहर में तीर्थनगरी में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस। तन को झुलसाने वाली गर्मी से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के नदी का रुख किया। जिससे यहां खासी रौनक बनी है। बच्चे से लेकर बड़े पानी में अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं।

तीर्थनगरी में सोमवार को सुबह से ही आसमान ने आग बरसनी शुरू कर दी। सूर्यदेव जैसे-जैसे आसमान में चढ़ते भीषण गर्मी का प्रकोप लोगों के पसीने छुड़ाता रहा। दोपहर में तापमान 39 डिग्री तक पहुंचने से गर्म हवा चली, जिससे बचने के लिए लोग घरों और ऑफिस से बाहर कम ही निकले। लिहाजा बाजार और सड़कों पर रौनक कम नजर आयी।

भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग सुबह से ही त्रिवेणीघाट और आसपास के घाटों का रुख करते रहे। त्रिवेणीघाट स्थित नावघाट पर्यटकों और स्थानीय लोगों से गुलजार रहा। गर्मी के असर को कम करने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पानी में मौजमस्ती करते दिखायी दिए। बच्चे नदी में छलांग लगाते नजर आए। नाव घाट पर पानी में अठखेलियां कर रहे लोगों ने बताया कि मई में लगातार बारिश से गर्मी का अहसास नहीं हुआ। लेकिन जून में गर्मी का प्रकोप बढ़ा है। राहत पाने के लिए गंगा में स्नान के सिवाय दूसरा विकल्प नहीं है। कई लोगों ने नावघाट को पिकनिक स्पॉट बना दिया है। सुबह से शाम यहीं बिता रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक अभी गरमी में लगातार इजाफा होगा। गर्म हवाएं चलने से तापमान बढ़ेगा।

Share this story