तीज पर मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन

ऋषिकेश : आज सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास ऋषिकेश में तीज के अवसर पर विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी बहनों ने प्रतिभा किया प्रतियोगिता को आरंभ करते हुए प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं को तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं हमेशा बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देती हैं।
जिनका एक विद्यार्थी के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है। यह प्रतियोगिता 3वर्गों में आयोजित की गई बाल वर्ग में दिव्यांशी बिष्ट ने प्रथम चारू ने द्वितीय व अनन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में संजना ने प्रथम दीपिका ने द्वितीय व खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग में सोनिया ने प्रथम इशिका ने द्वितीय व संध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता के अंत में प्रधानाचार्य उमाकांत ने सभी विजेता बहिनों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर निर्णायक रजनी गर्ग व अनिल भंडारी उपस्थित रहे।