टिहरी जनपद के सी आर सी- क्यारी में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बैठक आयोजित

टिहरी जनपद के सी आर सी- क्यारी में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बैठक आयोजित

टिहरी/जौनपुर। जौनपुर विकासखंड के सी आर सी क्यारी में शिक्षकों के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के तत्वाधान में एक अगस्त से 09 अगस्त तक  सभी कर्मचारियों के द्वारा अपने-अपने सांसदों के आवास पर घंटी बजाओ कार्यक्रम चलाया जाएगा। 01 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक महारैली का कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए इस बैठक में कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रदेश प्रवक्ता श्री सूर्य सिंह पंवार ने कहा कि उत्तराखंड में 72 संगठनों के द्वारा इस आंदोलन को अपना समर्थन पत्र दिया गया है एनएमओपीएस का उद्देश्य है कि सीआरसी बीआरसी न्याय पंचायत एवं जनपद स्तर पर संगठन को मजबूत किया जाए।   

हमारे देश के राजनेता स्वयं को पुरानी पेंशन ले रहे हैं और अपने देश के कर्मचारियों को शेयर मार्केट बाजार के हवाले कर न्यू पेंशन स्कीम थोप दी गई है। जिसका देश का कर्मचारी घोर विरोध करता है और सरकार से मांग करता है कि पुरानी पेंशन बहाल हो। 

प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, महामंत्री मुकेश रतूड़ी कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन रावत प्रदेश प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी प्रचार मंत्री हर्षवर्धन जमलोगी उक्त कार्यक्रमों को लेकर लगातार गुगल मीठ के माध्यम से बैठकों का आयोजन कर रहे हैं।

इस बैठक में प्राथमिक शिक्षक संगठन जौनपुर के अध्यक्ष श्री सुंदर सिंह पंवार ब्लॉक महामंत्री श्री बलदेव कुमार अल्याठा ने अपने विचारों से सभी कर्मचारियों को संबोधित किया और सभी कर्मचारियों से अपील की है कि 01 अक्टूबर दिल्ली चलो के कार्यक्रम में अधिक से अधिक कर्मचारी आंदोलन में भाग लें।
इस बैठक का संचालन प्रदेश प्रवक्ता श्री सूर्य सिंह पंवार ने किया। 

बैठक में रविंद्र देवपा, रेनू वर्मा, मीनाक्षी उनियाल, विजय सेमवाल, अजय पाल नेगी, महादेव गौड, संगीता रोहिल्ला, अमित उनियाल, प्रेमा कुलियाल, कुलदीप सुसाई, सूरजपाल कैंतूरा, मोनिका तिवारी, नरेंद्र राणा, राखी असवाल, सुंदरी पंवार अखिलेश गौड, इंदु नेगी, बिना, देवेंद्र वर्मा, रामदुलारी पांडे, बीरेंद्र नौटियाल, बबीता असवाल आदि उपस्थित थे।

Share this story