राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत नौगाव ब्लॉक मे लोकोस एप प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत नौगाव ब्लॉक मे लोकोस एप  प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

उत्तरकाशी, (रोबिन वर्मा)। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत नौगाव ब्लॉक सभागार में चल रहे चार दिवसीय लोकोस एप प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण में  54 ग्राम पंचायतों से  बुक कीपर ने प्रतिभाग किया।

जिसमें उनको स्वयं सहायता समूह की प्रोफाइल , ऑनलाइन एंट्री, ग्राम संगठन  के ऑनलाइन आदि के बारे मे बताया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत खंड विकास अधिकारी नौगाव के द्वारा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक से प्रबंधक इकाई व जिला मिशन  इकाई के माध्यम से किया जा रहा है। 

ब्लॉक मिशन प्रबंधक रविंद्र नौटियाल ने बताया प्रशिक्षित सदस्यों के मोबाइल पर लोकोस ऐप को  इंस्टॉल कर दिया जाएगा,  उसके बाद डाटा फीडिंग का काम पूरा करवाया जाएगा जिससे कि प्रत्येक समूह से संबंधित सभी क्रियाकलापों की जानकारी लोकोस एप पर उपलब्ध रहेगी।

Share this story