चंपावत की तरह बागेश्वर में रिकार्ड मतों से होगी जीत : धामी

चंपावत की तरह बागेश्वर में रिकार्ड मतों से होगी जीत : धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि बागेश्वर उपचुनावों में पार्टी रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास ने उस क्षेत्र के विकास के लिए कई बड़े काम किए हैं। शनिवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवालों के जबाव में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बागेश्वर में भारतीय जनता पार्टी रिकार्ड मतों से जीतने जा रही है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह चंपावत के लोगों ने राज्य के विकास के लिए वोट किया उसी तरह बागेश्वर के भी रिकार्ड मतों से पार्टी को जीत दिलाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने आजीवन बागेश्वर के विकास के लिए काम किया है। इसीलिए पार्टी ने उनकी पत्नी को टिकट दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास कर रहा है। राज्य के लिए लगातार कई बड़े प्रोजेक्ट मंजूर किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को राज्य से विशेष लगाव है।

Share this story