कर्णप्रयाग - नैनीसैंण मोटर मार्ग पर प्रस्तावित कूड़ा डंपिंग जोन को लेकर कपीरी संघर्ष समिति और पालिका परिषद कर्णप्रयाग की हुई संयुक्त बैठक

गौचर / चमोली (ललिता प्रसाद लखेड़ा) : बुधवार को कपीरी विकास संघर्ष समिति व नगर पालिका परिषद की एक संयुक्ता बैठक कर्णप्रयाग - नैनीसैंण मोटर मार्ग पर प्रस्तावित कूड़ा डंपिंग जोन को लेकर पालिका परिषद कर्णप्रयाग में संपन्न हुई।
वार्ता में उपस्थित कपीरी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि प्रस्तावित स्थान पर किसी भी परिस्थिति में कूड़ा निस्तारण केन्द्र नहीं बनने दिया जायेगा । साथ ही बैठक में कुछ सभासदों ने सुझाव दिया कि पालिका जल्दी से जल्दी बोर्ड की बैठक बुलाकर प्रस्ताव पारित करेगी कि जन भावनाओं व जनविरोध के चलते उक्त स्थल पर कूड़ा निस्तारण केन्द्र बनाए जाने का प्रस्ताव निरस्त किया जाता है
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, कपीरी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने जब नगर पालिका से एन० जी०टी० की स्वीकृति, प्रदूषण बोर्ड की स्वीकृति, ग्राम सभा की अनापत्ति, वन पंचायत की अनापत्ति, भूगर्व वैज्ञानिक की रिपोर्ट, मांगी तो ई ओ नगर पालिका का कहना था की ये कोई भी पत्रावलियां हमारे पास नहीं हैं । हम अब इनको बनवाएंगे । जिस पर उपस्थित समिति के सदस्यों ने कहा कि बगैर इसके भूमि कैसे आपको हस्तांतरित हो गई है ।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि अगर एक हफ्ते के अंदर नगर पालिका कर्णप्रयाग ने कूड़ा निस्तारण का प्रताव निरस्त नहीं किया तो मजबूरन कपीरी विकास संघर्ष समिति को उच्च न्यायालय की शरण में जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।
इस अवसर पर कपीरी विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष खिलदेव रावत, महामंत्री महिपाल सिंह नेगी, पूर्व प्रमुख नरेन्द्र भंडारी, एडवोकेट राजेन्द्र नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र कंडवाल, बृजेश बिष्ट, डीमर की प्रधान राखी देवी, नाकोट की प्रधान संजू देवी, शैलेंद्र डिमरी, प्रधान गणेश नोसारी, प्रधान किमोली संजय कुमार, पुस्कर रावत, लक्ष्मण रावत, सभाषद नवीन नवानी, जसवीर तोपाल, अधिशासी अधिकारी गुरदीप आर्य, जे ई अंकित नेगी, जे ई मैठाणी सहित अन्य उपस्थित थे ।