हरेला सप्ताह का वृक्षारोपण से प्रारंभ

हरेला सप्ताह का  वृक्षारोपण से प्रारंभ

ऋषिकेश : आज आवास विकास शिक्षित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकान्त पंत के हरेला के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण कृष्ण पक्ष अमावस्या को हरेला त्यौहार मनाया जाता है। जुलाई के महीने में यह त्यौहार पड़ता है। पानी बरसने के बाद खेतों में फसल हरी-भरी हो जाती है तब यह त्यौहार मनाते हैं ।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत विद्यालय के शिक्षकों एवं भैया बहनों ने विद्यालय परिसर के आसपास 50से अधिक वृक्ष लगाए जिनमें जामुन ,अमरूद ,आम जैसे कई प्रकार के वृक्ष मुख्य रूप रोपित किए गए  । विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सतीश चौहान ने बताया कि विद्या भारती की योजना के तहत इस पूरे सप्ताह हरेला पर्व के उपलक्ष में कई प्रकार के  कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिनमें चित्रकला, निबंध व भाषण मुख्य हैं साथ ही उन्होंने बताया कि हरेला वर्ष में एक बार मनाया जाता  है जिसमें हम लोग बढ़-चढ़कर वृक्षारोपण करते हैं किंतु हमें हरेला के अतिरिक्त भी अधिक संख्या में वर्ष भर वृक्ष लगाने चाहिए ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी, राजकुमार यादव, अनिल भण्डारी व रजनी गर्ग सहित  सभी शिक्षक  उपस्थित रहे और उन्होंने सभी भैया बहनों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित  की व उन्हें अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने को प्रेरित किया।

Share this story