गैंगस्टर गोल्डी बरार की उत्तराखंड में धमक, अस्पताल संचालक से मांगी रंगदारी

हरिद्वार जिले के खानपुर में अस्पताल संचालक के पास गैंगस्टर गोल्डी बरार के नाम से धमकी भरा फोन आया है. फोन पर 20 लाख की रंगदारी मांगी गई. रंगदारी नहीं देने पर अस्पताल संचालक और उसके परिवार वालों को सिद्धू मूसेवाला की तरह मर्डर करने की धमकी दी गई है.
हरिद्वार जिले के खानपुर में अस्पताल संचालक के पास गैंगस्टर गोल्डी बरार के नाम से धमकी भरा फोन आया है. फोन पर 20 लाख की रंगदारी मांगी गई. रंगदारी नहीं देने पर अस्पताल संचालक और उसके परिवार वालों को सिद्धू मूसेवाला की तरह मर्डर करने की धमकी दी गई है.

लक्सर : खानपुर थाना क्षेत्र स्थित शेखपुरी गांव निवासी एक हॉस्पिटल संचालक से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे गोल्डी बरार के नाम से मांगी गई है. खानपुर थाना पुलिस ने गोल्डी बरार के ऊपर रंगदारी मांगने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गैंगस्टर गोल्डी बरार के नाम से मांगी गई 20 लाख की रंगदारी

खानपुर थाना क्षेत्र स्थित शेखपुरी गांव निवासी त्रिलोक सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में बताया कि वो गोवर्धनपुर गांव में हॉस्पिटल एवं मेडिकल स्टोर का संचालन करता है. बीती 27 जून को उसके पास एक फोन कॉल आया. फोन करने वाले ने उसे अपना नाम गोल्डी बरार बताया. उससे 20 लाख रुपए देने की मांग की.

रंगदारी नहीं देने पर सिद्धू मूसेवाला की तरह मर्डर की धमकी

20 लाख रुपए ना देने पर उसे और उसके परिवार को सिद्धू मूसेवाला की तरह जान से मारने की धमकी दी गई. धमकी देने के बाद से वह और उसका परिवार भयभीत है. धमकी के बाद से अस्पताल संचालक बुरी तरह डरा हुआ है. उसने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

गोल्डी बरार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वहीं खानपुर थाना पुलिस ने गोल्डी बरार पर रंगदारी मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने बताया कि गैंगस्टर गोल्डी बरार के नाम से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले में खानपुर थाना पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Share this story