हंस फाउंडेशन सतपुली द्वारा न्याय पंचायत केन्द्र बमोथ में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन

गौचर/चमोली (ललिता प्रसाद लखेड़ा) : हंस फाउंडेशन सतपुली द्वारा पोखरी विकासखंड की न्याय पंचायत केन्द्र बमोथ मुख्यालय में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में ग्राम पंचायत बमोथ, सूगी, करछुना, रानों, सारी, कुमेड़ा आदि गांवों से आये विभिन्न आयु वर्ग के 90 पुरूष व महिलाओं ने नेत्र चिकित्सक से अपने आंखों की जांच करवाई। जिसमें 70 लोगों को आई ड्रॉप, दवाईयां तथा कुछ लोगों को चश्मे निशुल्क दिये गये।
नेत्र चिकित्सक डॉ. हिमांशु गुसाईं ने बताया कि इस नेत्र चिकित्सा शिविर में जांच के दौरान 20 लोगों के आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। जिनको आपरेशन हेतु सतपुली अस्पताल ले जाया जायेगा।
वहीं ग्राम प्रधान पूनम देवी रावत, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप लखेड़ा, समाजसेवी सुधीर नेगी, रमेश भंडारी, अर्जुन भंडारी, राजेश खत्री, अनिल बहुगुणा, जीतेन्द्र मल्ल, प्रमोद रावत, धीरेन्द्र चौधरी, लक्ष्मण सिंह खत्री आदि ने इस प्रकार के निशुल्क कैम्प की सराहना करते हुये कि भविष्य में भी इस प्रकार के कैम्प ग्रामीण क्षेत्रों में लगाने का अनुरोध किया।
हंस फाउंडेशन सतपुली से आये नेत्र चिकित्सक डॉ. हिमांशु गुसाईं के साथ कोओडिनेटर संतोष कुमार, सहयोगी प्रवीन शामिल थे।