टाउनशिप के लिए किसी सूरत में जमीन नहीं देंगे: किसान

टाउनशिप के लिए किसी सूरत में जमीन नहीं देंगे: किसान

देहरादून। संयुक्त किसान मोर्चा ने डोईवाला में प्रस्तावित इंटीग्रेटेड टाउनशिप का विरोध किया है। मोर्चा ने कहा कि किसान किसी भी सूरत में अपनी जमीन नहीं देंगे। चेतावनी दी कि यदि सरकार ने दबाव बनाया तो उग्र आंदोलन होगा। उत्तरांचल प्रेस क्लब में गुरुवार को हुई प्रेसवार्ता में मोर्चा की डोइवाला इकाई के संयोजक ताजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें मीडिया के माध्यम से पता चला कि सरकार डोईवाला और किच्छा में टाउनशिप बनाने जा रही है। इसके लिए डोईवाला में 3080 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

उन्होंने कहा यदि ऐसा हुआ तो क्षेत्र की बालकुमारी, दिलीपनगर, सत्तीवाला, सुसवा, जाखन और सौंग नदी के किनारे बसी बस्तियां आदि प्रभावित होगी। योजना से करीब 50 हजार की आबादी सीधे तौर पर परेशानी होगी। किसानों और टिहरी बांध प्रभावितों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अधिकतर लोग कृषि से आजीविका चलाते हैं।

खेती, बागवानी, कुटकुट, मछली और मधुमक्खी पालन लोगों का मुख्य व्यवसाय है। किसान गजेंद्र रावत ने कहा कि सरकार पलायन रोकने के बात करती है, यदि ऐसा है तो पर्वतीय क्षेत्रों में टाउनशिप का निर्माण कराया जाए। मौके पर सुरेंद्र सिंह खालसा, उमेद बोहरा, हाजी अमीर हसन आदि मौजूद थे।

Share this story