विदाई एवं स्वागत सम्मान समारोह आयोजित

विदाई एवं स्वागत सम्मान समारोह आयोजित 

ऋषिकेश (शैली शर्मा)। आज आवास विकास कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में विदाई एवं स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भुवन चंद्र, विशिष्ट अतिथि डॉ विजय पाल सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष सत्य प्रकाश बंगवाल, प्रान्त कार्यवाह दिनेश सेमवाल, पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय, वर्तमान प्रधानाचार्य उमाकांत पन्त, प्रबंध समिति के अध्यक्ष इंजीनियर अनिल मित्तल, समिति के प्रबंधक सुशील अग्रवाल ने संयुक रुप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया।

निवर्तमान प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय को उनका कार्यकाल पूर्ण होने पर विद्यालय परिवार द्वारा विदाई दी गई साथ ही नवनियुक्त प्रधानाचार्य श्री उमाकांत पंत का भी उनके आगमन पर विद्यालय परिवार ने स्वागत एवं अभिनन्दन किया। श्री राजेंद्र पाण्डेय ने अपना कार्यकाल 31 मार्च 2023 को पूर्ण किया तथा वे विगत 43 वर्षों से विद्या भारती में पहले आचार्य व फिर प्रधानाचार्य के पदों पर विभिन्न स्थानों पर रहे हैं तथा उन्होंने सभी दायित्वों का पूर्ण ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन किया है।

साथ ही विद्यालय में नवनियुक्त प्रधानाचार्य श्री उमाकांत जी का भी विद्यालय समिति तथा विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया और इस अवसर पर भुवन जी ने कहा कि उमाकांत जी अपनी उर्जा का प्रयोग इस विद्यालय को निरंतर आगे बढ़ाने में करते रहेंगे। राजेन्द्र पाण्डेय के बारे में कहते हुए प्रान्तीय संगठन मंत्री भुवन जी ने कहा कि राजेन्द्र पाण्डेय जी त्याग की प्रतिमूर्ति है तथा हमें अपनी आहुति देकर समाज को आगे बढ़ाना चाहिए।

श्री विजयपाल जी ने कहा कि पांडे जी पूर्व से ही लोक संग्रही रहे हैं तथा उनका संपर्क विस्तृत हैं। उन्होंने अनेकों लोगों को मातृ संस्था से जोड़ा है तथा उनका योगदान सराहनीय रहेगा। विद्यालय समिति अध्यक्ष श्री अनिल मित्तल ने कहा कि पाण्डेय जी ने सदा निष्ठा से विद्यालय के हित में कार्य किए हैं जिसे निवर्तमान प्रधानाचार्य उमाकान्त पन्त आगे बढ़ाएंगे। वर्तमान प्रधानाचार्य जी ने कहा कि राजेंद्र पांडे के कार्यों की चर्चा करना सूर्य को दीपक दिखाने जैसा है। इस अवसर पर आचार्या आरती बड़ोनी व बहिन सोनी कुकरेती ने एकल गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर समस्त विद्यालय समिति व अध्यापकगण उपस्थित रहे तथा सभी ने राजेन्द्र पाण्डेय को आगे के जीवन हेतु शुभकामनाएं दी।

Share this story