पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नये आयामों को छूने का प्रयास जारी है: राठौर

ऋषिकेश। पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि बीते 70 सालों में जो विकास नहीं हुए, उन्हें मोदी सरकार ने सिर्फ नौ सालों में कर दिखाया। भाजपा राज में देश लगातार विकास की राह पर अग्रसर है। शुक्रवार को डोईवाला नगर पालिका सभागार में ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने प्रेसवार्ता में कहा कि मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा की ओर से महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भाजपा की सरकार बनी, जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नये आयामों को छूने का प्रयास जारी है।
मोदी सरकार ने 9 वर्ष के कार्यकाल में बेमिसाल कार्य किए है। जन धन योजना और सड़क से लेकर उज्जवला गैस कनेक्शन योजना, मुफ्त मकान बनाकर देने की आवास योजना, मुफ्त अनाज बांटने की योजना के साथ-साथ मुफ्त वैक्सीन के माध्यम से अपने देश को ही नहीं, बल्कि अन्य देशों की भी मदद की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की योजनाओं को साथ लेकर चल रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकास की बहुत सारी योजनाएं चलाकर प्रदेश को आगे लाने का काम किया है। प्रेसवार्ता में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष रामकिशन, भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, डोईवाला नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, भारत गुप्ता, विजेंद्र मोघा, आनंद कुमार, मीना पासवान, जयपाल सिंह, अमित कुमार, मुकेश कुमार, सुरेश सैनी, उमानंद बहुगुणा, सुभाष पेगवाल, मान सिंह, अनिल कुमार, लच्छीराम लोधी, उम्मेद सिंह, राजेश कन्नोजिया आदि उपस्थित रहे।