पजिटिलानी में कबड्डी मैच के दौरान दो गुटों में चले लात घूंसे

Pro Kabaddi League

विकासनगर। पजिटीलानी मिनी स्टेडियम बुधवार शाम को कबड्डी मैच के दौरान अखाड़े में बदल गया। दो गुटों के जमकर लात घूंसे चले। करीब पंद्रह मिनट तक स्टेडियम में दोनों गुट आपस में भिड़ते रहे। इस दौरान कबड्डी का मुकाबला देखने आए बच्चों और महिलाओं ने अफरातफरी मच गई। आपसी भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोग आयोजक समिति पर अव्यवस्था फैलाने का आरोप लगा रहे हैं।

कालसी ब्लॉक के मिनी स्टेडियम पजिटीलानी में इन दिनों कबड्डी प्रतियोगिता चल रही है। प्रतियोगिता में कुल 22 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिनमें अन्य प्रदेशों की टीम भी शामिल हैं। इस प्रतियोगिता के कबड्डी लीग में खेलने वाले कई बड़े खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के कुछ लोगों में बहस हो गई। बहस बढ़ने पर हाथापाई शुरू हुई, जिसके बाद दो गुटों में जमकर लाठी, डंडे और लात घूंसे चले। इस दौरान बीच बचाव करने आने वालों पर लात घूंसे बरसे, जिससे अन्य कोई बीच बचाव करने नहीं गया। बताया जा रहा है कि करीब पंद्रह मिनट तक स्टेडियम लड़ाई का अखाड़ा बना रहा।

हालांकि इस संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से राजस्व और रेगुलर पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी गई है। उधर, आयोजक समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मैच के दौरान दर्शकों में किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसे मौके पर ही शांत करा दिया गया।

Share this story