पिंडर घाटी के प्रसिद्ध समाजसेवी और विचारक डा0 हरपाल सिंह नेगी को उत्तराखंड सरकार के सेंटर फार पब्लिक पालिसी एंड गुड गवर्नेंस के तहत सराहनीय कार्य हेतु एडीजी एचीवर अवार्ड हेतु हुऐ चयनित

गौचर / चमोली (ललिता प्रसाद लखेड़ा) : पिंडर घाटी के प्रसिद्ध समाजसेवी और विचारक डा० हरपाल सिंह नेगी को उत्तराखंड सरकार के सेंटर फार पब्लिक पालिसी एंड गुड गवर्नेंस (सीपीपीजीजी) प्लानिंग विभाग द्वारा सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एसडीजी) के तहत आर्थिक वृद्धि के लिए किये गये सराहनीय कार्यों के लिए एसडीजी एचीवर अवार्ड के लिए चयनित किया गया है । उन्हें यह अवार्ड आगामी 13 सितंबर को होटल पेसिफिक देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदान किया जाएगा।
मूलरूप से पिंडरघाटी के नारायणबगड़ ब्लॉक के केवर गांव निवासी डा० हरपाल सिंह नेगी दिल्ली से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद अस्सी के दशक से क्षेत्र के विकास में सक्रिय हैं। ग्राम समाज के बीच उल्लेखनीय कार्य करनें के लिए उन्हें पूर्व में भी विभिन्न मंचों से कई अन्य सम्मान मिल चुके हैं। वह समाज में विकास उन्मुख नीतियों को बढ़ावा देनें , रोजगार सृजन तथा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहित करनें के लिए सक्रिय रहे हैं।
क्षेत्र की समाजसेवी संस्था उत्तरांचल युवा एवं ग्रामीण विकास केंद्र के सचिव और निदेशक के तौर पर कार्य करते हुए उन्होंने स्थानीय समुदाय में सतत विकास के लिए कई अभिनव कार्यक्रम संचालित किये और वर्तमान में लगातार इस दिशा में प्रयासरत हैं । उनके इसी योगदान को देखते हुए उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा एडीजी एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है । जिसके लिए प्लानिंग विभाग के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा० मनोज कुमार पंत द्वारा उन्हें आमंत्रण पत्र भेजा गया है ।