त्रिवेणी घाट से अतिक्रमण नहीं हटाने पर डीएम खफा

ऋषिकेश। जी-20 कार्यक्रम के तहत त्रिवेणी घाट में चल रहे सौंदर्यकरण कार्यों का डीएम सोनिका ने स्थलीय निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित विभागीय अधिकारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। शनिवार दोपहर जिलाधिकारी दून सोनिका अधीनस्थों के साथ त्रिवेणी घाट पहुंचीं।
यहां उन्होंने त्रिवेणी घाट पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति को देखा। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय पर सभी कार्य पूर्ण हो जाए, इसके लिए दिन रात कार्य जारी रखें। निरीक्षण के दौरान डीएम ने गंगा संग्रहालय के आगे और आरती स्थल के आसपास के अतिक्रमण को नहीं हटाए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारी को अतिक्रमण तत्काल हटाने के निर्देश दिए। कहा कि सौंदर्यीकरण कार्य में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने घाट चौक से नटराज चौक तक दून मार्ग पर चल रहे कार्यों का भी जायजा लिया। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान डीएम ने गंगा संग्रहालय के आगे बने जूता घर और गंगा आरती स्थल को घेरने वाले स्टील रेलिंग को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, एडीएम प्रशासन रामजी शरण शर्मा, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग दिनेश उनियाल, सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी धीरेंद्र कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम शक्ति प्रसाद, सहायक अभियंता उपेंद्र गोयल आदि मौजूद रहे।