अनुशासन विद्यार्थी के जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग : उमाकांत पंत

अनुशासन विद्यार्थी के जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग : उमाकांत पंत

ऋषिकेश। आज आवास विकास कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वंदना सत्र में शिशु शिक्षा समिति के पूर्व प्रदेश निरीक्षक श्री सत्य प्रसाद बंगवाल उपस्थित रहे।

उन्होंने तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उमाकांत पन्त ने सरस्वती मां के  चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलन किया। बंगवाल जी ने बताया कि एक विद्यार्थी को अपने जीवन में परिश्रमी स्वावलंबी ईमानदार तथा अपने कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होना चाहिए, जिससे सफलता अर्जित की जा सकती है।

साथ ही उन्होंने एक लघु नाटिका के माध्यम से बताया की एक शिक्षक का छात्र के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है, शिक्षक अपने गुणों तथा आचरण से पूजनीय होता है। 

प्रधानाचार्य उमाकान्त पन्त ने कहा कि अनुशासन विद्यार्थी के जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है तथा वह अनुशासित होकर ही अपने जीवन में सफलता हासिल कर सर्वोच्च शिखर पर पहुँच सकता है। इस अवसर पर सतीश चौहान, राजकुमार यादव, रामगोपाल रतूड़ी, रजनी गर्ग सहित सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Share this story