डीजीपी ने किया थाना बदरीनाथ और हनुमान चट्टी चौकी का निरीक्षण

चमोली (ललिता प्रसाद लखेड़ा)। चारधाम यात्रा की तैयारियों के दृष्टिगत डीजीपी अशोक कुमार शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने थाना बदरीनाथ और हनुमान चट्टी चौकी का निरीक्षण किया। उन्होंने बद्रीनाथ धाम में सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को सालभर लाइव रखने के निर्देश दिए। सीसीटीवी कैमरा को लाइव रखने के लिए सोलर लाइट और अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। बस अड्डा, साकेत तिराहा, ग्रिफ तिराहा, बामणी गांव को भी सीसीटीवी से कवर करने के निर्देश दिए।
बदरीनाथ धाम में नियुक्त पुलिस कर्मचारियों की आवासीय, मैस और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। समस्याओं के बारे में फीडबैक लिया। भ्रमण के दौरान डीजीपी माणा स्थित आईटीबीपी कैंप पहुंचे और जवानों का उत्साहवर्धन किया। इससे पूर्व उन्होंने 17 मार्च 2023 को सीमांत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी मलारी का निरीक्षण किया। चौकी में सुरक्षा के दृष्टिगत नियमित रूप से पुलिस बल तैनात करने के लिए निर्देशित किया।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड़ अशोक कुमार द्वारा शुक्रवार को जनपद चमोली के कोतवाली जोशीमठ की सीमान्त व दूरस्थ चौकी मलारी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। व सुज्जित सलामी गार्द का मान प्रणाम ग्रहण किया गया। उच्च कोटि के टर्नआउट व शस्त्र कवायद के लिए सलामी गार्द को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। निरीक्षण से पूर्व मलारी पहुंचने पर स्थानीय निवासियों व महिलाओं द्वारा अपने पारंपरिक परिधानों व वेषभूषा में नृत्य कर पुलिस महानिदेशक का स्वागत किया गया महोदय द्वारा नृत्य प्रस्तुति पर महिलाओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा सीमान्त गांव माणा की तर्ज पर इस क्षेत्र को विकसित करने पर जोर दिया।
तत्पश्चात महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान पुलिस व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गयी तथा भारतीय सीमा से लगी चीन सीमा को घुसपैठ की दृष्टि से संवेदनशील बताते हुए सुरक्षा की दृष्टि से मलारी चौकी को महत्वपूर्ण बताया। महोदय द्वारा मलारी चौकी में अब नियमित रूप से पुलिस बल द्वारा तैनात करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय को निर्देशित किया गया। ताकि किसी भी घुसपैठ या देश की सुरक्षा जुड़ी सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान हो सके, ड्यूटी में नियुक्त रहने वाले पुलिस कर्मियों को स्थानीय लोगों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के साथ ही उनकी हर संभव मदद करने व सभी प्रकार के संदिग्ध तथा अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर कड़ी दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया।
इससे पूर्व द्वारा चौकी सुराईथोटा का भी निरीक्षण किया गया। पुलिस महानिदेशक , अध्यक्षा उपवा श्रीमती अलकनन्दा अशोक , पुलिस अधीक्षक चमोली, पुलिस उपाधीक्षक चमोली व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन महोदया द्वारा चौकी परिसर में वृक्षारोपण किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा सीमा पर तैनात सेना एवं अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों और जवानों के साथ मुलाकात की। उन्होंने सीमा पर होने वाली गतिविधियों आदि की जानकारी भी ली। साथ ही विषम भौगोलिक परिस्थितियों में सीमा पर डटे जवानों का हौसला भी बढ़ाया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल, कमांडेंट आईटीबीपी,पुलिस उपाधीक्षक चमोली श प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ कैलाश चन्द्र भट्ट, ITBP अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने शनिवार को बद्रीनाथ धाम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया शनिवार को श्री बदरीनाथ धाम निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद पुलिस महानिदेशक ने पाण्डुकेश्वर में योगबदरी मंदिर के दर्शन किए। उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार एवं उनकी पत्नी का पाण्डुकेश्वर मंदिर में पहुँचने पर प्रधान बबीता पंवार, सरपंच सरिता रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष मनोरम देवी ने फ़ुलमालाओं स्वागत किया । इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, गिरीश भट्ट, जयदीप मेहता, अमित पाँवर एवं ग्रामवासी मोज़ूद रहे।
डीजीपी ने दिए ये निर्देश
- माणा में पर्यटकों की गतिविधि बढ़ जाने के कारण वहां पुलिस चौकी खोले जाने जरूरत बताई।
- बदरीनाथ धाम में निर्माण कार्य के मद्देनजर शीतकाल में थाना संचालित करने के निर्देश दिए।
- मंदिर सुरक्षा गार्द के लिए 100 जवानों हेतु आवासीय सुविधा बनाने हेतु निर्देशित किया गया।