देवभूमि पत्रकार यूनियन चमोली इकाई ने की सरकार से पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण की मांग

(रिपोर्ट - ललिता प्रसाद लखेड़ा)
गौचर / चमोली। देवभूमि पत्रकार यूनियन उत्तराखंड (पंजी.) (DEVBHUMI PATRAKAR UNION (REG.) की जनपद इकाई चमोली ने बैठक में तहसील स्तर पर मान्यता दिलाए की मांग के साथ ही पत्रकार हितों से संबंधित कई अन्य प्रस्ताव पारित कर सरकार से समस्याओं के समाधान किये जाने की मांग की है।
इस अवसर पर आठ अन्य पत्रकारों ने यूनियन की सदस्यता हासिल की। कर्णप्रयाग में देवभूमि पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष दिग्पाल गुसांईं की अध्यक्षता में हुई बैठक में पत्रकारों ने कहा कि पहाड़ों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को तहसील स्तर पर मान्यता दी जानी चाहिए ताकि उनको भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना के शासनादेश को शीथल बनाए जाने की मांग करते हुए कहा गया कि इस योजना के शासनादेश को जटिल बनाए जाने से उम्र दराज पत्रकार पेंशन पाने से बंचित हो गए हैं।
यही नहीं पत्रकारों का स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा किए जाने की भी मांग की गई। इस अवसर पर संगठन का विस्तार करते हुए दिनेश जोशी, दिनेश थपलियाल, अरुण मैठाणी, राजेंद्र असवाल, यशवंत राणा, सतीश गैरोला,नीरज कंडारी, संतोष नेगी आदि को संगठन का सदस्य बनाया गया।
इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष दिग्पाल गुसांईं ने कहा कि बैठक में पारित प्रस्तावों को प्रदेश संगठन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा। उन्होंने कहा शीघ्र गोपेश्वर के पत्रकारों को भी संगठन से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक ललिता प्रसाद लखेड़ा, उपाध्यक्ष के एस असवाल, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अनिल राणा आदि मौजूद थे।