देवभूमि पत्रकार यूनियन खटीमा इकाई का चुनाव सम्पन्न

मुस्तकीम मलिक अध्यक्ष व गोरखनाथ महासचिव निर्वाचित
देवभूमि पत्रकार यूनियन खटीमा इकाई का चुनाव सम्पन्न

खटीमा (उधमसिंह नगर)। आज तहसील परिसर में आयोजित देवभूमि पत्रकार यूनियन, (पंजी.) (DEVBHUMI PATRAKAR UNION (REG.) की पूर्व अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यूनियन की खटीमा इकाई का गठन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार मुस्तकीम मलिक को अध्यक्ष एवम गोरखनाथ को महासचिव चुना गया।

इनके अतिरिक्त सज्जाद हुसैन को कोषाध्यक्ष, दीपक गुप्ता एवम आमिर सिद्दीकी सदस्य कार्यकारिणी चुने गए। इनके अतिरिक्त बैठक में सर्व सम्मति से वरिष्ठ पत्रकार हरेंद्र प्रसाद का नाम प्रदेश पार्षद हेतु तय किया गया। यह भी तय किया गया कि आगामी बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए शेष पदों की पूर्ति करते हुए घोषणा की जाएगी।

बैठक में यूनियन के प्रदेश महासचिव डा. वी डी शर्मा के पत्रकार कल्याण कोष/मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति में सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग द्वारा सदस्य नामित किए जाने पर हर्ष प्रकट करते हुए डा. शर्मा जी को बधाई दी गई। नव नियुक्त इकाई अध्यक्ष मुस्तकीम मलिक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Share this story