Dehradun : इस वर्ष का जस्टिस बीबी फातिमा अवार्ड वरिष्ठ अधिवक्ता मूसा खान को

इस वर्ष का जस्टिस बीबी फातिमा अवार्ड वरिष्ठ अधिवक्ता मूसा खान को

देहरादून : भारत के सर्वोच्च न्यायालय की प्रथम महिला जस्टिस बीबी फातिमा के नाम से दिया जाने वाला इस का अवार्ड उर्दू एडिटर्स एसोसिएशन की जानिब से नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता जनाब मूसा खान को दिया गया।

उक्त एवार्ड आज स्थानीय माजरा स्तीथ दैनिक गोल्डन टाइम्स के कार्यालय पर आयोजित अलंकरण समारोह में वरिष्ठ पत्रकार डा. वी.डी.शर्मा एवं मो. शाह नजर के द्वारा संयुक्त रूप से जनाब मूसा खान को दिया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त एवार्ड उर्दू एडिटर्स एसोसिएशन द्वारा न्याय के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।

समारोह में डा.जमशेद उस्मानी, अशरफ हाशमी, मोहम्मद अफरोज, फरजान उल्ला उस्मानी, जिशान अंसारी, वकार अब्बासी, अमानुल्ला उस्मानी, देवभूमि पत्रकार यूनियन के महानगर अध्यक्ष दीपक गुलानी आदि मौजूद थे।

Share this story