Dehradun News : प्राचीन गौतम कुंड मंदिर चंद्रबनी में बैसाखी मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

देहरादून (देवपथ ब्यूरो)। प्राचीन गौतम कुंड मंदिर चंद्रबनी में बैसाखी मेले में आज गुरुवार को श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा। बैसाखी पर सभी ने गंगा के स्त्रोत माने जाने वाले बावड़ी में स्नान कर पुण्य लाभ कमाया। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की।
सुबह चंद्रबनी बावड़ी में बैसाखी पर की पूजा, अर्चना के साथ मेले की शुरुआत हुई। मेले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों के लिए सजे स्टाल पर क्षेत्रीय व्यक्तियों का आना शुरू हो गया। मिट्टी के बर्तन बाजार में घड़े, सुराही, गुल्लक और अन्य सामान सभी ने खरीदा। बच्चों ने मेले में लगे छोटे बडे झूले पर खूब मस्ती की।
मनोरंजन के साधन भी मेला स्थल पर लगने शुरू हो गए हैं। हालांकि मेले में अधिकांश ने धार्मिक परंपरा का निर्वहन किया, जिसके तहत मंदिर में पूजा की। धार्मिक आस्था के साथ ही इस मेले का व्यापारिक महत्व भी है। मेला मुख्य रूप से मिट्टी वह आर्टिफिशियल सामानों के लिए अपनी खास पहचान बना चुका है। गर्मी के मौसम में लगने वाले अपनी विशिष्ट कलाकृतियों में बने घड़ों की खूब खरीदारी होती है। लोग यहां दूर दूर से मेला देखने आते हैं।
धार्मिक मान्यता यह भी है कि बैसाखी के दिन बावड़ी के पवित्र जल में डुबकी लगाने से सभी कष्टों का हरण हो जाता है, इसलिए बैसाखी पर बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चों ने बावड़ी में स्नान कर पुण्य कमाया और अपनी अपनी आवश्यकता की चीजें खरीदी। बच्चों ने खिलौने खरीदे तो महिलाओं ने चाट पकौड़ी का आनंद लिया। किसी ने घर सजाने के लिए सजावट का सामान खरीदा तो किसी ने अन्य सामान खरीदा। युवतियां आर्टीफिशियल ज्वैलरी के स्टाल पर जमी रहीं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित देहरादून महापौर सुनील उनियाल गामा ने सर्वप्रथम मेले का उद्घाटन किया। इनके अतिरिक्त इस मौके पर वहां धर्मपुर विधानसभा विधायक विनोद चमोली, सहसपुर विधानसभा विधायक सहदेव सिंह पुंडीर और क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर बुटोला, पार्षद मोहन गुरुंग, पार्षद राजेश परमार, सुरेंद्र दत्त शर्मा, सूर्य विक्रम शाही, नवीन जोशी, अनिल मिश्रा, संदीप राणा, सुखपाल सिंह चौहान, सूर्यप्रकाश शर्मा, एन.के.गुप्ता, ओमवीर सिंह, राघव, विपिन कुमार, माधुरी नेगी आदि उपस्थित रहे।