DEHRADUN : हरिद्वार बाईपास रोड पर महिला कुचलने वाले ट्रक चालक पर मुकदमा

Breaking : हिंदू लडक़ी का जबरन धर्म परिवर्तन व दुष्कर्म

देहरादून। हरिद्वार बाईपास रोड पर महिला को कुलचने वाले ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना तीन मार्च की है। शिवलोक कॉलोनी, चकशाह नगर निवासी महेश्वरी पपनोई 3 अप्रैल को दोपहर को हरिद्वार बाईपास रोड पर काम से गई थी।

वह पुरानी बाईपास चौकी चौक पर सड़क पार कर रही थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि महिला के भाई अशोक कुमार की तहरीर पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रक पुलिस के कब्जे में है। चालक की तलाश की जा रही है।

Share this story