DAV.P.G. College देहरादून ने जगेंद्र स्वरूप जी के योगदान को किया याद

DAV.P.G. College देहरादून ने जगेंद्र स्वरूप जी के योगदान को किया याद

देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज, देहरादून के दीनदयाल सभागार में आज पूर्व सचिव तथा विधान परिषद सदस्य, उत्तर प्रदेश, की 9वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

डीएवी(पीजी) कॉलेज के पूर्व सचिव स्वर्गीय श्री जगेंद्र स्वरूप जी उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधान परिषद में 1980 से अपने जीवन पर्यंत विधान परिषद के सदस्य तथा वरिष्ठ सदस्य के रूप में अपने अंतिम समय में थे। दयानंद शिक्षण संस्थान के निर्देशन में  वर्तमान में 25 शैक्षणिक संस्थाएं कार्यरत है। आज डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में श्रद्धांजलि सभा में उद्बोधन करते हुए प्राचार्य डॉ प्रोफेसर  के आर जैन ने श्री जगेंद्र स्वरूप जी के योगदान को याद किया और उनकी सरल और सहज कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। 

इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक समिति द्वारा संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में प्रबंध तंत्र के सदस्य डॉ. आर.के. मेहता, नारंग तथा पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. अनुपमा सक्सेना, डॉ सुमन त्रिपाठी, डॉ रेखा त्रिवेदी, रीना चंद्रा  डॉ. राणा, डॉ एस के सिंह, डॉ. विनीत, प्रोफेसर प्रशांत सिंह, डॉ. रंधावा, डॉ शशि किरण सोलंकी, डॉ.एम.एम.एस जस्सल, डॉ. विवेक त्यागी, डॉ. हरिओम, डा.शिखा, डा.रवि शरण दिक्षित सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण, एनसीसी के छात्र- छात्राएं, एनएसएस की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. राम विनय सिंह ने किया।

Share this story