2 जुलाई तक पूरे करें कांवड़ यात्रा के सभी इंतजाम : एसडीएम

 2 जुलाई तक पूरे करें कांवड़ यात्रा के सभी इंतजाम : एसडीएम

ऋषिकेश। कांवड़ यात्रा आरंभ होने में चार दिन शेष रह गए हैं। बाहरी प्रांतों से आने वाले कांवड़ियों को मुहैया करवाई जाने वाली बुनियादी सुविधाएं बहाल नहीं हो सकी है। एसडीएम ऋषिकेश ने यात्रा से जुड़े सभी विभागों को दो जुलाई तक हर हाल में सारी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को एसडीएम ऋषिकेश सौरभ असवाल ने आगामी चार जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।

इसमें नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवड़ियों को पानी, बिजली, स्वास्थ्य, पार्किंग आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की गई। एसडीएम ने कहा कि यात्रा आरंभ होने में कम समय रह गया है, लिहाजा संबंधित विभाग व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर लें, जिससे श्रावण मास की कांवड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। जल संस्थान को आईडीपीएल अस्थायी पार्किंग में पानी के दो टैंकरों की व्यवस्था 24 घंटे रखने, नगर निगम प्रशासन को सार्वजनिक शौचालय और पार्किंग स्थल में साफ सफाई सुनिश्चित करने, ऊर्जा निगम को अस्थायी पार्किंग में पथ प्रकाश की व्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग को समय पर आईडीपीएल अस्थायी पार्किंग और कांवड़ यात्रा रूट पर अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा की तैयारियों में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए।

मौके पर तहसीलदार चमन सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, जलकल अभियंता अनिल नेगी, एसडीओ ऊर्जा निगम प्रवीण सिंह, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत समेत पीडब्लूडी, फायर आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share this story