आयुष रावत को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

आयुष रावत को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

ऋषिकेश : आवास विकास कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र आयुष सिंह रावत को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित किए एक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मानित किया गया। आयुष द्वारा वर्ष 2023 की उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में पूरे प्रांत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर भैया आयुष रावत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के गुरुजनों व अपने माता पिता को दिया उन्होंने बताया की विद्यालय के अतिरिक्त प्रत्येक दिन 6 से 8 घंटे उन्होंने घर पर स्वयं अध्ययन किया साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने कभी कोई ट्यूशन भी  नहीं लिया।

इस अवसर पर आयुष के पिता भी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने पुत्र की सफलता का श्रेय विद्यालय के शैक्षिक वातावरण व शिक्षकों के सकारात्मक प्रयास को दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने  आयुष रावत , उनके परिवार व सभी शिक्षकों को इस सम्मान हेतु शुभकामनाएं दी और कहा कि हम अपने कठिन परिश्रम से ही अपने जीवन का लक्ष्य  प्राप्त कर सकते हैं तथा मात्र परिश्रम ही वह कड़ी है जो हमें सम्मान दिला सकती है   उन्होंने विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को आयुष रावत से प्रेरणा लेने को कहा।

Share this story