चमोली हादसे में कम्पनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तीन अधिकारी सस्पेंड

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )। उत्तराखंड के चमोली में करंट लगने से 16 लोगों की मौत के बाद से पूरे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है। जिस परिवार के लोगों की मौत हुई वहां मातम पसरा हुआ है। वहीं इस बीच धामी सरकार ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया।
ताजा जानकारी के मुताबिक कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं तीन अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। एसटीपी की देखरेख में लगे कंपनी के अपर सहायक अभियंता, प्रभारी अवर अभियंता। साथ ही विदयुत वितरण खंड अधिकारी को भी सस्पेंड कर दिया गया है।
चमोली के डीएम ने दी एक्शन की जानकारी
वहीं चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि कल चमोली जिले में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में हुई घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। आज, सीएम धामी के निर्देश के बाद प्लांट का संचालन करने वाली कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। तीन अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है।