Breaking UK : एक बार फिर विवाद में आए प्रेमचंद अग्रवाल, इस बार सड़क पर लड़ते और पीटते आए नजर, वीडियो वायरल...

देहरादून। उत्तराखंड के वित्त मंत्री बीच सड़क पर लड़ते झगड़ते और गुंडों की तरह पीटते एक वीडियो में नजर आ रहे। बताया गया है कि वित्त मंत्री के ऊपर पहले हमला बोला गया जिसके बाद यह घटना घटित हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार रोड स्थित वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ कहीं जा रहे थे इसी दौरान दूसरे पक्ष ने उन पर हमला बोल दिया।
वित्त मंत्री और दूसरे पक्ष के लोगों में मारपीट हो गई। मारपीट की वायरल हुई वीडियो में उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दूसरे पक्ष के आरोपी को गुंडों की तरह मारते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं जो कि उत्तराखंड में जोरों शोरों से चर्चा का विषय बना हुआ है।
ऋषिकेश में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ हाथापाई का मामला सामने आया है। हाथापाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को मंत्री अपनी कार से जा रहे थे, तभी दो युवक बाइक से उतरे और कार को रोककर मंत्री को अपनी समस्या बताने लगे। तभी एक युवक आक्रोशित हो गया और हाथापाई शुरू कर दी।
मंत्री अग्रवाल के पीए कौशल बिल्जवाण ने बताया कि युवक ने मंत्री का कॉलर पकड़ा और पीछे धकेलने लगा। तभी गनर ने उसे वहां से हटाया तो उसने गनर की पिस्टल छीनने और वर्दी फाड़ने का भी प्रयास किया।
इस बीच गनर ने किसी तरह युवकों को वहां से हटाया तो वे भाग निकले। उन्होंने कहा कि गनर की ओर से युवकों के खिलाफ मामले में तहरीर दी जा रही है।