बीकेटीसी की बोर्ड बैठक में राधाकृष्ण थपलियाल की तैनाती का प्रस्ताव हुआ पारित

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा ) : बदरीनाथ धाम में नौ माह बाद स्थाई धार्माधिकारी की नियुक्ति होगी। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की बोर्ड बैठक में राधाकृष्ण थपलियाल को इस पद पर स्थाई नियुक्ति को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है।
बदरीनाथ धाम में धर्माधिकारी का पद महत्वपूर्ण होता है। धाम में संचालित सभी धार्मिक कार्य धर्माधिकारी के द्वारा ही संपादित किए जाते हैं। धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल 31 अक्तूबर 2022 को सेवानिवृत्त हो गए थे। उसके बाद बीकेटीसी ने राधाकृष्ण थपलियाल को धर्मधिकारी के पद पर कार्यवाहक के रूप में तैनात किया। बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि 12 जुलाई को बीकेटीसी की बोर्ड बैठक में राधाकृष्ण थपलियाल को स्थाई धार्माधिकारी बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। जल्द ही इस संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें स्थाई नियुक्ति दे दी जाएगी।
सूचना अधिकार में उपमुख्य कार्याधिकारी का पद बताया रिक्त
स्थानीय निवासी महादीप पंवार ने बीकेटीसी से कई बिंदुओं पर सूचना मांगी। जिसमें धर्माधिकारी और उप मुख्य कार्याधिकारी का पद रिक्त दिखाया गया है। जबकि जून महीने में शासन की ओर से उपजिलाधिकारी जोशीमठ को उपमुख्य कार्याधिकारी नियुक्त किया है। मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि उपमुख्य कार्याधिकारी के पद पर शासन से एसडीएम जोशीमठ को नियुक्त किया है। सूचना मांगने वाला अपील कर सकता है, जिसमें इसे सुधार लिया जाएगा।