बड़ी खबर : भंगोटा गांव के ऊपरी जंगलों में बादल फटने से गांव में हुई भारी तबाही

बड़ी खबर : भंगोटा गांव  के ऊपरी जंगलों में बादल फटने से गांव में हुई भारी तबाही

गौचर / चमोली। (ललिता प्रसाद लखेड़ा) : नारायण बगड़ विकासखंड के उत्तरी कडाकोट क्षेत्र के अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव भंगोटा में विगत शनिवार रात्रि को हुई भीषण मूसलाधार बारिश के कारण गांव की ऊपरी क्षेत्र में स्थित जंगलों में वज्रपात हुआ। जिससे गाँव के ऊपर स्थित सम्पूर्ण कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई व पूरा मलवा गांव में आ गया। जिससे सारे रास्ते क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ घरों में मलवा भर गया। ग्रामीणों द्वारा रात भर जाकर रात गुजरी  और सुबह गाँव के रास्ते बनाने हेतु  श्रमदान पर जुट गए ।

ग्राम प्रधान भंगोटा भूपेंद्र मेहरा ने बताया कि विगत शनिवार साय 5:00 से उनके क्षेत्र में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई जोकि रविवार 3:00 बजे तक चलती रही, जिस कारण उनके गांव के ऊपर स्थित जंगलों में वज्रपात होने के कारण सारा मलबा गांव के ऊपरी खेतों को नष्ट करते हुए गांव में घुस गया जिससे भारी क्षति हुई जहां एक और घरों में मरवा भर गया वही गांव में आवागमन के सभी रास्ते, आंगन, क्षतिग्रस्त हो गए गांव वालों द्वारा किसी तरह रात भर जाग कर सुरक्षा की वही गाँव के नरेन्द्र सिंह पुत्र नयन सिंह,सुजान सिंह पुत्र बलवंत सिंह, भूपेन्द्र सिंह पुत्र हयात सिंह,भारत सिंह पुत्र गब्बर सिंह रणधीर सिंह  पुत्र गब्बर सिंह,पूरन सिंह पुत्र करन सिंह , राम सिंह पुत्र नारायण सिंह के मकानों और कृषि भूमि को काफी क्षति पहुंची तथा  उनके द्वारा इसकी सूचना जिला आपदा प्रबंधन और राजस्व विभाग को दी गई।

भूपेंद्र मेहरा ने बताया कि 56 परिवार का उनका गांव अति संवेदनशील है जहां 2013 में भी उनके गांव में काफी नुकसान हुआ।

Share this story