बड़ी खबर : ब्लैकलिस्ट फर्म देगी उत्तराखंड में रोजगार, एक और छलावा

उत्तराखंडवासियों के साथ कब तक चलेगा ये छलावे का खेल
BREAKING NEWS UTTARAKHAND

देहरादून। गुजरात में ब्लैक लिस्ट हुई कंपनी अब उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आउटसोर्सिंग पर स्टाफ भरने का काम करेगी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंडवासियों के साथ कब तक चलेगा ये छलावे का खेल।

बताते चले कि गांधीनगर, गुजरात की फर्म जो की पहले से वहाँ विभिन्न संस्थाओं और हॉस्पिटलों के द्वारा ब्लैकलिस्ट की गई है जिसका ट्रैक रिकॉर्ड चेक करे तो पता चलता है कि आज तक इस कंपनी ने स्टाफ का पीएफ और इंसोरेंस कभी दिया ही नहीं। 

गांधीनगर, गुजरात की फर्म को अहमदाबाद म्युंसिपल कारपोरेशन, द्वारा संचालित-वीएम हॉस्पिटल, से भी पैसों की अनियमिताओं और नर्सिंग स्टाफ को सैलरी ना देने के कारण अहमदाबाद से ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। 

सूत्रों का कहना है की अब उसे एम्स ऋषिकेश के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है। यदि इस कंपनी को आउटसोर्सिंग का काम दे दिया गया तो यहाँ पहले से ही बेरोजगारी का दंश झेल रहे लगभग एक हजार से अधिक नर्सिंग स्टाफ का भविष्य फिर ख़तरे की गर्त में आ जाएगा।

इससे पहले भी एम्स आउटसोर्सिंग के मामले में सुर्खिया बटोर चुका है। यहाँ बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ को लेकर पहले भी आंदोलन हो चुके है।

Share this story