फर्जी तरीके से दूसरे के नाम पर लोन लेने का आरोप गिरफ्तार

फर्जी तरीके से दूसरे के नाम पर लोन लेने का आरोप गिरफ्तार

देहरादून। एसटीएफ ने फर्जी दस्तावेजों के दम पर दूसरे व्यक्ति के नाम पर लोन लेने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी छह माह से फरार था, इस पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि 22 नवंबर 2022 को शैलेंद्र कुमार निवासी भदईपुरा रुद्रपुर की ओर से थाना ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

आरोप था कि निहाल सुमन निवासी तराई विहार कॉलोनी प्रीत विहार रुद्रपुर ने उनके दस्तावेजों से फर्जी तरीके से एक्सिस बैंक से छह लाख रुपये का लोन लिया था। तब से आरोपी फरार चल रहा था। पांच जून 2023 को पुलिस ने उसपर 25 हजार का ईनाम घोषित किया।

छह महीने से उसकी तलाश की जा रही थी। अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ की एक टीम तीन दिन से निहाल के पीछे लगी थी। शुक्रवार शाम सूचना मिली की निहाल उत्तराखंड यूपी बार्डर पर आने वाला है। जिस पर टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। निहाल पर उत्तराखंड और यूपी में धोखाधड़ी, मारपीट और गालीगलौच के कुल तीन मुकदमें दर्ज हैं।

Share this story