अल्मोड़ा : गोल्ज्यू देवता के दर पर पहुंचे सीएम धामी, जिले की 256 करोड़ की 63 विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने 256 करोड़ की 63 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम धामी ने स्वरोजगार, एप्पल और कीवी मिशन आदि से पलायन पर लगाम लगाने की बात कही. इसके अलावा सीएम धामी ने गोल्ज्यू देवता मंदिर जाकर घंटी चढ़ाई और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की.
गोल्ज्यू देवता के दर पर पहुंचे सीएम धामी, जिले की 256 करोड़ की 63 विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

अल्मोड़ा : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अल्मोड़ा भ्रमण के दौरान न्याय के देवता गोल्ज्यू देवता मंदिर (चितई)  में पहुंचकर पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि की मंगल कामनाएं की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भगवान केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। उन्होंने चार धाम यात्रा के सफल एवं निर्विध्न रूप से संचालन हेतु न्याय प्रिय देवता गोल्ज्यू देवता से प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने राज्य की उन्नति एवं समृद्धि के लिए मंदिर में घंटी एवं पत्र भी चढ़ाया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा के दौरे पर रहे. अल्मोड़ा पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसी दौरान मुख्यमंत्री धामी ने जिले की 256 करोड़ की 63 विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा सर्किट हाउस में योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए कहा कि इन योजनाओं से जिले को नए आयाम मिलेगा. साथ ही इन योजनाओं का लाभ लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जगह को मुख्य स्थान पर लाना सरकार का संकल्प है. वहीं, पलायन को लेकर सीएम धामी ने दावा करते हुए कहा कि उत्तराखंड में पलायन कम हुआ है. सरकार महिला समूह के साथ ही छोटे और मध्यम उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है.

इस दौरान सांसद श्री अजय टम्टा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी श्री कैलाश शर्मा, डीसीबी चेयरमैन श्री ललित लटवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री रवि रौतेला समेत अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, जिलाधिकारी  वंदना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल, उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान समेत अन्य उपस्थित रहे।

एप्पल और कीवी मिशन पर जोरः उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर कार्य कर रही है. जो पलायन रोकने में सहायक हो रही है. सीएम धामी ने कहा कि अल्मोड़ा समेत पूरे उत्तराखंड से पलायन रुक सके और रिवर्स पलायन हो, इस दिशा पर सरकार काम कर रही है. एप्पल और कीवी मिशन से पलायन पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.

गोल्ज्यू देवता के चरणों में नवाया शीशः इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा के चितई गोल्ज्यू देवता मंदिर भी गए. जहां सीएम धामी ने गोल्ज्यू के दरबार में पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की. साथ ही चारधाम यात्रा 2023 के सफल संचालन को लेकर प्रार्थना भी की. इस दौरान सीएम धामी ने गोल्ज्यू मंदिर में घंटी और पत्र भी चढ़ाया. इसके बाद सीएम धामी अल्मोड़ा सर्किट हाउस पहुंचे.

Share this story